जब तक अपने समाज के लोगों को उनका हक नहीं दिलवा देते संघर्ष जारी रहेगा- रामकुमार वालिया
मुजफ्फरनगर। ग्लोबल अहलूवालिया कलाल कलवार कलार फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया ने कहा है कि जब तक वह अपने समाज के लोगों को उनका हक नहीं दिलवा देते उनका संघर्ष जारी रहेगा श्री वालिया आज गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर में आयोजित अहलूवालिया कलाल कलवार समाज के विशाल महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आज भी सभी राजनीतिक दल शासन प्रशासन उनके समाज को हल्के में ले रहा है तथा पक्षपात कर रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि समाज के लोग अलग-अलग संगठनों में तथा अलग-अलग उपनामों में बटे हुए हैं। अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सबको एक मंच पर आना होगा।
आज पूरे देश में समाज के लोग 16 करोड़ के करीब हो गए हैं तथा प्रतिवर्ष भारत सरकार को एक लाख करोड रुपए का रेवेन्यू दे रहे हैं तथा उत्तराखंड में 5000 करोड़ का तथा उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15000 करोड रुपए का रेवेन्यू प्रतिवर्ष सरकार को दे रहे हैं, क्योंकि अधिकतर राजस्व सरकार को होटल शराब तथा वेडिंग पॉइंट के कार्य से ही मिलता है और यह सभी कार्य अहलूवालिया कलाल कलवार समाज के लोग ही करते हैं। श्री वालिया ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी राजनीतिक दल उनको हल्के में ले रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में सरकार द्वारा दर्जा राज्य मंत्री बनाए गए हैं तथा उत्तर प्रदेश में भी इसी प्रकार कई लोगों को दायित्व दिया गया है, लेकिन उनके समाज के एक भी व्यक्ति को नहीं दिया है समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार उनके साथ इस तरह का भेदभाव क्यों कर रही है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समाज का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा तथा उनके सामने समाज की समस्याओं को रक्खा जाएगा कार्यक्रम के उपरांत श्री वालिया ने पत्रकारों को भी संबोधित किया कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरनगर अहलूवालिया कलाल कलवार समाज के अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल तथा संचालन शैलेंद्र कर्णवाल ने किया। सभा में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश शासन में संयुक्त सचिव ध्रुव वालिया, शशि वालिया, कुमारी मित्र बिंद्रा कर्णवाल, ऋषिराज राही, वेद प्रकाश, विजय करनवाल, अनमोल करनवाल राकेश कर्णवाल, संजय कर्णवाल सुखचैन वालिया, नितिन वालिया, सिल्लु कर्णवाल, राजन वालिया, विनय वालिया सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर समाज के मेघावी युवा युवतियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया।