चोर-चोर की झूठी अफवाह फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार
मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को चोर बताकर मचाया था शोर, पुलिस ने बचाई जान;
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस ने देर रात चोर-चोर की झूठी अफवाह फैलाकर एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को भीड़ के हत्थे चढ़ाने की कोशिश करने वाले तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये घटना 2/3 अगस्त की मध्यरात्रि की है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान निवासी 55 वर्षीय सुभाष, जो मंदबुद्धि हैं, शनिवार की देर रात घूमते-घूमते मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैलापुर जसमौर पहुंच गए। गांव में अनजान व्यक्ति को देखकर तीन स्थानीय लोगों ने बिना जांच-पड़ताल किए अचानक ही चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को भी मौके पर बुला लिया। अचानक जुटी भीड़ ने सुभाष को घेर लिया और शोर शराबे तथा भीड़ से डरे सुभाष घबरा गए और अपनी पहचान तक नहीं बता पाए। इसी बीच ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी शुरू कर दी।
संयोग रहा कि गश्त के दौरान वहां पहुंची मीरापुर पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने पहले भीड़ को शांत किया, फिर सुभाष से पूछताछ की। तसल्ली देने पर सुभाष ने अपना नाम और पता बताया। पुलिस ने तत्काल उनके परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि सुभाष मानसिक रूप से बीमार हैं और कभी-कभी घर से निकलकर दूर-दूर तक भटक जाते हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि तीन युवकों ने सुभाष को देखकर चोर-चोर का शोर मचाया था और उसको पकड़ लिया गया था। पुलिस ने मौके से ही तीनों आरोपियों अजय गिरी (24) पुत्र विरम सिंह, संदीप (30) पुत्र कैलाश और मांगेराम (50) पुत्र गेन्दा सिंह, निवासी ग्राम कैलापुर जसमौर को हिरासत में ले लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर थाना मीरापुर पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने सुभाष को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया।