सदिग्ध परिस्थितियों मे शार्ट सर्किट से घर मे लगी आग
आग लगने से घर का सारा सामान जलकर हुआ राख ,हुआ लाखों का नुकसान;
देवबंद। देवबंद में बीती रात्रि देवीकुंड श्री मां बाला सुंदरी मंदिर के निकट एक कॉलोनी के घर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया यहां तक कि कमरे में लगे टाइल्स और पीओपी तक जलकर नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार सुधीर भारद्वाज पत्रकार का मकान मंदिर के निकट कालोनी में स्थित है। जहां संभवत शॉर्ट सर्किट की वजह से नीचे के मकान में आग लग गई ।
आग इतनी भयंकर थी की घर का सामान जलकर राख हो गया गनीमत यह रही कि इस कमरे में बच्चे सोते थे जो की तब तक अपने कमरे में सोने नहीं आए थे। वही कमरे में मौजूद सारा फर्नीचर ,एसी, बच्चों की पुस्तके अलमारी और अन्य बिजली के सभी उपकरण जलकर राख हो गए ।
आग पर कई घंटे की मेहनत के बाद काबू पाया गया आग की खबर लगते ही नगर पालिका के चैयरमेन विपिन गर्ग, रौशन लाल ,अश्वनी गर्ग , अंकित जैन ,फरमान कुरैशी,सभासद अर्जुन सिंघल, वैभव अग्रवाल ,अमित गर्ग बाला जी ,दीपक बाल्मीकि ,विजय टांक,सौरभ बाल्मीकि ,सुनील मुआने ,शुभम्,सोनू झंझरवाल ,हार्दिक अग्रवाल ,रजनीश चौहान ,गौरव चौहान भी पहुंचे और सारी घटना की जानकारी प्राप्त की।