मुजफ्फरनगर। कुकड़ा मंडी में मुजफ्फरनगर और बिजनौर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान और सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की आपस में एक सुखद मुलाकात भी हुई है। इस मुलाकात के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी एक दूसरे से खुले दिल से हंसी मजाक भरे माहौल में मिलते नजर आए। इस दौरान सपा प्रत्याशी नरेंद्र मलिक ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे संजीव बालियान के सामने घोषणा करते हुए कहा कि अगर वह इस लोकसभा से यह चुनाव जीते हैं तो भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सभा प्रत्याशी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक लगभग 50 साल से सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनके भाई बकरा विकासखंड से ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए थे। 1985 में हरेंद्र मलिक ने खतौली विधानसभा सीट से लोक दल के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और वह विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद हरेंद्र मलिक लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से हरेंद्र मलिक का यह चौथा चुनाव है इससे पहले वह तीन बार यहां से चुनाव लड़ चुके हैं तीनों बार उनको पराजय मिली इसके अलावा उन्होंने कैराना संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ा था।