मां-बाप के अपमान से आहत दामाद ने की थी ससुर की हत्या
मन्सूरपुर पुलिस ने किया किसान पंकज राठी की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, बेस बाॅल बेट बरामद;
मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा किसान पंकज राठी की नृशंस हत्या के मामले का अनावरण करते हुए 02 हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से स्पलैण्डर मोटर साईकिल व आलाकत्ल बेस बाॅल बैट बरामद किया है। मां-बाप की बेइज्जती का बदला लेने के लिए दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ससुर पंकज की सोते समय हत्या की थी।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि 25 जुलाई को सुबह थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के गांव दूधाहेडी निवासी किसान पंकज राठी अपने ही घेर में चारपाई पर मृत पाये गये थे। 24 जुलाई की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंकज राठी पर हमला करते हुए उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पंकज के पुत्र अमन राठी ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि पंकज की हत्या के मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। गुरूवार को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए 02 हत्यारे अभियुक्तों को सिखेडा रोड पर बने मदरसे के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीपी 1273 तथा आलाकत्ल बेस बाॅल बेट सहित अन्य सामान बरामद किये गये।
सीओ खतौली डाॅ. रविशंकर ने बताया कि मृतक पंकज की पुत्री प्रिया की शादी हत्यारोपी दामाद अंकुर कुमार पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेडा के साथ हुयी थी। प्रिया द्वारा अंकुर की शिकायत अपने पिता से की गई थी, इस पर पंकज द्वारा अपने परिवार के लोगों के साथ अंकुर के घरवालो के साथ कहासुनी की गई, जिसमें हाथापाई भी हुई थी, जिससे अंकुर को अपनी बेइज्जती महसूस हुई और बदला लेने के उद्देश्य से अंकुर द्वारा अपने साथी हिमांशु पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर के साथ मिलकर अपने ससुर पंकज की बेस बाॅल बैट से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी थी। अंकुर और हिमांशु को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार गौतम और युनूस खान, हैड कांस्टेबल नरेश शर्मा और अनित चैधरी शामिल रहे।