मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने खुब्बापुर प्रकरण में कहा कि दिल्ली और हैदराबाद में बैठे नेताओं ने गांव और ग्रामीण संस्कृति को नहीं देखा है, यही कारण है कि उन्होंने एक छोटी सी बात का बतंगड़ बनाकर इसको धार्मिक और साम्प्रदायिक रंग देने का काम किया, लेकिन गांव खुब्बापुर के लोगों ने भाईचारे को कायम रखते हुए ऐसे लोगों को आईना दिखाने का काम किया है। यहां जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर विपक्ष को पालिटिकल टूरिज्म का रास्ता बंद कर दिया है।
खुब्बापुर नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की सहपाठियों से पिटाई कराने के वीडियो वायरल होने के बाद बचे सियासी बवंडर के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री गांव पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गांव का कल्चर अलग है, लेकिन दिल्ली और हैदराबाद में बैठे लोगों को गांव का कल्चर और भाषा का ज्ञान नहीं है। यहां पर मौहल्लों के नाम और पहचान भी जातिगत आधार पर होती है और आम बोलचाल में यहां जाति का नाम लेकर ही चर्चा की जाति है। लेकिन स्कूल के इस प्रकरण में न तो कोई जातिगत बात थी और ही धार्मिक टिप्पणी का कोई द्वेषपूर्ण मामला था। हम भी स्कूलों में पढ़े हैं, गांव के स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई के लिए बच्चों के सख्ती के तरीके सभी को पता है। उन्होंने कहा कि शिक्षिका के द्वारा बच्चे को सजा देने का जो तरीका अपनाया गया, वो गलत है, हम उसकी निंदा कर चुके हैं, लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं ने एक साजिश के तहत इस प्रकरण को लंबा खींचा और दूसरा रंग दे दिया, लेकिन मैं गांव के जिम्मेदार लोगों, पीड़ित परिवार के लोगों के साथ ही पूरे गांव को बधाई दूंगा कि उनके द्वारा आपसी समझबूझ दिखाकर विपक्ष के पालिटिकल टूरिज्म के रास्ते को बंद करने का काम कर भाईचारे को बचाया है।
उन्होंने कहा कि यह सभी कुछ 2024 में हिन्दू मुस्लिम का माहौल बनाने के लिए किया गया है। 2024 में साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर हिन्दू मुस्लिम कराकर मुस्लिम वोट बैंक को हथियाने की साजिश थी। भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिमों का वोट लूटा जाता है और दिल्ली से हैदराबाद तक के नेताओं ने पालिटिकल टूरिज्म पैदा किया। इनके सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर देने चाहिए, जो नेता छोटी छोटी बातों को धार्मिक या सम्प्रदायिक रंग देकर बवाल मचाते हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसे नेताओं को ग्रामीण संस्कृति सिखाने के लिए कोचिंग कैम्प लगायेंगे, उनको गांव की भाषा को सिखायेंगे ताकि ये लोग ऐसे मामलों में ज्यादा हाइपर न होने लगे। उन्होंने कहा कि आज खुब्बापुर का भाईचारा जीता है, भाईचारे के नारे लगे हैं, हिन्दू मुस्लिम सभी साथ हैं। पालिटिकल टूरिज्म समाप्त, अब कोई खुब्बापुर नहीं आयेगा।