मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब दिव्य, गीता मानस मण्डल और भारत विकास परिषद् मैन के द्वारा अलग अलग स्थानों पर लगाये गये कांवड़ सेवा शिविरों के माध्यम से संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिव भक्तों की सेवा की। कहीं पर भोजन प्रसाद वितरित हुए तो कहीं पर दूध का भण्डारा चलाया गया। इस दौरान शिव भक्तों को चिकित्सा उपचार की सेवा भी प्रदान की गयी।
श्री गीता मानस मण्डल के द्वारा 8 जुलाई से सनातन धर्म सभा भवन शिव चैक पर कांवड़ सेवा शिविर चलाया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन हजारों शिव भक्त कांवड़िये पहुंच रहे हैं। इस शिविर का उद्घाटन मंत्री कपिल देव ने किया था। यहां पर कांवड़ियों के लिए विश्राम के साथ ही भोजन आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही भारत विकास परिषद मैन के द्वारा भी कांवड़ शिविर में शिव भक्तों के लिए भोजन आदि की सुविधा प्रदान कर लगातार सेवा की जा रही है।
वहीं लायंस क्लब दिव्य के द्वारा भी शहर में आ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में सहयोग किया जा रहा है। लायंस क्लब दिव्य के पदाधिकारियों के द्वारा श्री गीता मानस मण्डल के द्वारा सनातन धर्म सभा भवन में आयोजित शिविर में शिव भक्तों के लिए आज दूध वितरण किया गया। इस दौरान लायंस क्लब दिव्य के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, संदीप गुप्ता एवं तरुण गुप्ता का सहयोग रहा। इसके साथ ही लायंस क्लब दिव्य की टीम से अजय गर्ग, सुनील जैन, सुलेख मित्तल, संदीप सिंघल, अनुराग अग्रवाल, दीपक शर्मा, विनय शर्मा, पवन अग्रवाल, रामकुमार त्यागी, अमित गर्ग, आशुतोष स्वरूप और गिरीश अग्रवाल, सुधा त्यागी, रीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल आदि ने भी उपस्थित रहकर शिव भक्तों की सेवा की।