सीएम के शुकतीर्थ आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
डीएम ने अधिकारियों के साथ विकास भवन में मीटिंग कर दिये व्यवस्था के निर्देश, बारिश के बीच शुकतीर्थ पहुंचकर किया निरीक्षण;
मुजफ्फरनगर। आगामी सप्ताह जनपद मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुकतीर्थ और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत होने वाली आवश्यक तैयारियांे के लिये जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने विकास भवन सभागार जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये।
बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि जनपद मे यातायात, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रतीर्थ क्षेत्र एवं बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाना संभावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रताल क्षेत्र मे सभी घाटों की साफ-सफाई, मार्गो में गडढे इत्यादि का भराव एवं सम्पर्क मार्गो की मरम्म्त का समस्त कार्य समय से पूर्ण कर लिया जायें। घाटो पर किसी भी प्रकार की गंदगी अथवा अव्यवस्था न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जायें। सभी संबंधित अधिकारी सक्रियता के साथ क्षेत्रों का निरीक्षण कर यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए बाढ पीडितों को राहत पहुॅचाने का कार्य जारी रखे। उन्होनें राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार बाढ चैकियों की स्थापना की जाये, प्रभावित व्यक्तियों को पुर्नवास की व्यवस्था की जायें तथा क्षेत्रों में राहत किट एवं फसलोंध्मकानों इत्यादि को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन तैयार कर लिया जाये ताकि शासन को अवगत कराया जा सकें।
उन्होनें सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि वर्षा अवधि में बाढ क्षेत्रों में सभी अधिकारीध्कर्मचारी कैम्प कार्योलय स्थापित कर क्षेत्रों मे उपस्थित रहे एंव निगरानी रखें तथा अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील तटबंधों का चिन्हीकरणर कर उनके सुदृढीकरण का कार्य किया जायें। उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ राहत कैम्पों मे पर्याप्त संख्या में डाक्टरों की तैनाती एवं चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित की जायें, बाढ के बाद प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों एवं महामारियों से बचाने के लिए आवश्यक टीकाकरण की व्यवस्था की जाये तथा इस दौरान सर्पदंश की घटनाए बढ सकती उसके लिए पूर्व से ही वैक्सीन की व्यवस्था कर ली जायें तथा ऐसे क्षेत्रों मे महामारी से बचाव हेतु तत्काल साफ-सफाई एवं एन्टी लार्वा के साथ फोगिंग कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हैंडपम्पोंध्सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाईट एवं गांवों के आंतरिक सम्पर्क मार्गो के मरम्मत का कार्य तत्काल आरम्भ कर पीडितों को राहत पहुॅचाने का कार्य किया जायें।सभागार मे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बताया गया कि 22.07.2023 को उक्त कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का प्रस्तवित कार्यक्रम है। इस दौरान अन्य व्यवस्थाओं के साथ आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अधिकारीगण द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।