बड़ी डीजे कांवड़ रोकने पहुंचे एसएसपी भोले संग जमकर झूमे
भगवान भोलेनाथ के भजन पर दोनों हाथ उठाकर कप्तान संजीव सुमन ने किया नृत्य; देर रात पुलिस ने शहर में नहीं घुसने दी कसाना सहित अन्य बड़ी डीजे कांवड, बायपास से बढ़ाया आगे;
मुजफ्फरनगर। इस बार कांवड़ यात्रा कई नई व्यवस्थाओं को लेकर भी याद की जायेगी। पुलिस प्रशासन ने जहां शिव भक्तों के लिए जिले में अनेक सहूलियत बनाने का काम किया, वहीं शहर को अनावश्यक दबाव से बचाने और जाम की पुरानी घटना से सबक लेकर बड़ी कांवड़ों को बाहरी रास्ते से निकालने के लिए कुछ सख्त कदम भी उठाये गये। कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन बड़ी और दिल को हिलाकर रख देने वाली डीजे कांवड़ों के आगमन के लिए जाने जाते रहे हैं। पिछले साल शिव चैक के पास बड़ी डीजे कांवड के फंस जाने के कारण लंबा जाम लग गया और डिवाईडर को तोड़कर रास्ता बनाना पड़ा था।
इसी से सबक लेते हुए इस बार एसएसपी ने बड़ी डीजे कांवड़ों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसको लागू कराने के लिए स्वयं एसएसपी कांवड़ मार्ग पर मुस्तैद रहे, वहीं उत्साहित भोले की टोली ने जब देर रात एसएसपी को घेरा और भोले भगवान भोलेनाथ की भक्ति में झूमे तो कांवड़ियों के बीच कप्तान संजीव सुमन भी ठुमके लगाने को विवश हो गये। कांवड़ियों के बीच नाचते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एसएसपी संजीव सुमन ने बुधवार को देर रात तक कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान मुजफ्फरनगर शहर के प्रवेश द्वारा रामपुरा तिराहा बायपास पर वो मुस्तैद रहे। यहां पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़ी डीजे कांवडों का बायपास से ले जाने का बोर्ड लगाया गया था, लेकिन जब बहुप्रतीक्षित कसाना डीजे कांवड के साथ ही कुछ अन्य डीजे कांवडों का यहां पर शहर में प्रवेश करने से रोका गया तो हंगामा खड़ा हो गया। एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और शिव भक्तों को शहर में जाम की स्थिति से अवगत कराते हुए उनको बायपास से जाने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक कांवडिये वहीं पर डटे रहे, तो एसएसपी भी उनके बीच मौजूद रहे। डीजे पर भोले के भजनों के बीच जब कांवडियों की टोली ने एसएसपी को अपने घेरे में लेकर नृत्य शुरू किया तो कप्तान ने भी जमकर मस्ती की और भजनों पर नाचते हुए भोलों का भरपूर साथ दिया। एसएसपी उनके साथ नाचे तो भोले भी उनकी बात मान गये और बायपास से रवाना हो गये। एसएसपी ने बताया कि 16 फीट की कांवड ही शहर से लाई जा सकती है। इससे बडी कांवड को बायपास से निकलवाया गया है। इसके साथ ही एसएसपी संजीव सुमन द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नईमण्डी हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी भोपा रामाशीष यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।