मुजफ्फरनगर। जनपद में टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी अमरकांत गुप्ता एडवोकेट के भाई रविकांत गुप्ता का बुधवार देर शाम आकस्मिक निधन हो जाने से शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह नई मंडी श्मशान पर किया जाएगा।
जनपद में कई प्रमुख धार्मिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े वरिष्ठ टैक्स अधिवक्ता अमरकांत गुप्ता के भाई रविकांत गुप्ता पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे देर शाम उनका आकस्मिक निधन हो जाने से परिवार में गहरा शोक छा गया। इसकी जानकारी मिलने पर रात्रि में ही रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों ने उनके पटेल नगर स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों ने बताया कि रविकांत गुप्ता की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह पटेल नगर स्थित आवास से नई मंडी भोपा रोड स्थित श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी दैनिक नयन जागृति परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है।