पालिका के कूड़ा वाहन की टक्कर से दो स्कूली बच्चे घायल

Update: 2023-07-27 12:41 GMT

मुजफ्फरनगर। मीनाक्षी चैक पर गुरूवार को नगर पालिका के कूड़े से भरा ट्रक ने स्कूटी सवार स्कूली छात्रों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इनमें से मासूम छात्रा का सिर फट जाने से गंभीर चोट लगी है। हादसे होने के बाद पालिका का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले में परिजनों ने कार्यवाही करने की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी है।

बता दें कि नगर से एकत्र होने वाले कूड़ा को प्रतिदिन पालिका प्रशासन के द्वारा बड़े ट्रकों में भरवाकर किदवईनगर स्थित प्लांट पर भेजा जाता है, जोकि मीनाक्षी चैक और खालापार होते हुए पहुंचता है। गुरूवार को भी पालिका का ड्राईवर हारून पुत्र जान मौहम्मद ट्रक में कूड़ा भरकर निस्तारण के लिए प्लांट पर ले जा रहा था, जब वो मीनाक्षी चौक पर पहुंचा तो यहां स्कूटी पर सवार स्कूली बच्चों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें बच्चे सड़क पर जा गिरे और गंभीर चोट आई। हादसा होने पर जान मौहम्मद ट्रक को चैराहे पर छोड़कर फरार हो गया। गुस्साये लोगों ने कार्यवाही की मांग की। लोग उपचार के लिए बच्चों को पुलिस की मदद से अस्पताल ले गये। परिजनों को सूचना दी गयी। ट्रक सड़क पर खड़ा रहने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंचे खालापार चैकी इंचार्ज ने पालिका के अफसरों को सूचना दी तब जाकर ट्रक हटवाया गया है। वहीं बच्चों के परिजनों ने कोतवाली पहुचकर ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Similar News