फुटबॉल में दो छात्रों ने जीते गोल्ड मेडल

Update: 2024-05-23 09:01 GMT

मुज़फ्फरनगर। नेशनल चैंपियनशिप खेलो इंडिया फेडरेशन द्वारा 18 से 20 मई तक मथुरा में फुटबॉल ,प्रतियोगिता आयोजित की गई। वनस्थली इंटरनेशनल स्कूल पुरबालियान के छात्र तेजस बालियान ने अंडर( 17) में तथा देव बालियान ने अंडर (14) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विद्यालय की फुटबॉल टीम के कोच विकास कादियान को भी फेडरेशन द्वारा शील्ड देकर किया गया। विद्यालय पहुंचने पर आज डायरेक्टर विपिन राणा, प्रबंधक संजीव बालियान, सुधीर बालियान ,प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने भी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Similar News