निकिता हत्याकांड पर जताया गहरा रोष
मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में हुई निकिता की हत्या एवं अन्य स्थानों पर लडकियों से हो रही दरिंदगी एवं हत्याओं पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।;
मुजफ्फरनगर। मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में हुई निकिता की हत्या एवं अन्य स्थानों पर लडकियों से हो रही दरिंदगी एवं हत्याओं पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के बैनर तले आज अनेक महिलाएं और पुरूष पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तथा जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि हरियाणा के फरीदाबाद में जिस तरह से दिनदहाडे निकिता की हत्या कर दी गई, वह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने हत्यारोपी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि प्रदेश में जिस तरह से लडकियों के धर्म परिवर्तन कर उन पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है, वह बहुत ही निंदनीय है। ज्ञापन में लडकियों के साथ दरिंदगी एवं उनकी हत्या करने वालों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग करते हुए गहरा रोष जताया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आज चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला है, जिसके चलते महिलाएं और लडकियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से ज्ञापन में अपील की गई है कि देश और प्रदेश में इस तरह का माहौल बनना चाहिए, ताकि महिलाएं और लडकियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में कुलदीप त्यागी जिला अध्यक्ष, संदीप बालियान, दीपक चैधरी, राहुल चैधरी, अरविंद ठाकरान, महेश गोस्वामी, सोनिया त्यागी, राजीव गोयल, निरंकार त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।