गृह कलह के चलते युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

Update: 2023-11-05 08:48 GMT

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में एक युवक ने गृह कलह के चलते ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की पहचान कराकर मामले की जानकारी परिजनों को दी और पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात नई मंडी क्षेत्र में जेल व सरवट फाटक के बीच एक युवक आती हुई ट्रेन के सामने अचानक पटरी पर लेट गया, ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को मामले की सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना नई मंडी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से जब फोन में आई अंतिम काॅल के नम्बर पर काॅल की गई, तो मृतक की पहचान नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी 40 वर्षीय रवि कुमार पुत्र किरणपाल के रूप में हुई। पुलिस से जानकारी पाकर मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रवि मजदूरी करता था और परिजनों से झगड़ा कर घर से निकला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है।

Similar News